Kanpur में सिपाही की बेटी ने दी जान: साइबरों ठगों ने एडिट करके बनाया अश्लील वीडियो, रिश्तेदारों को भेजा, मांगे 50 हजार
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों की प्रताड़ना से तंग आकर सिपाही की पुत्री ने फांसी लगाकर जान दे दी। ठगों ने यूनिवर्सिटी से बीपीएड कर रही छात्रा का वीडियो को एडिट करके अश्लील बनाया। इसके बाद दो रिश्तेदारों को भेज दिया। साइबर ठग ने पिता को फोन कर कॉलेज के बाहर बेटी के बारे में शराब और स्मोकिंग की झूठी कहानी बताई। इसके बाद वीडियो हटाने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की। मैसेज और वीडियो से त्रस्त छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। सिपाही का आरोप है, इस घटना की जानकारी उन्होंने कल्याणपुर पुलिस को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
काकादेव के नवीन नगर निवासी कांस्टेबल भदोही के सुरियावां थाने में सिपाही के पद पर तैनात हैं। परिवार में पत्नी, बड़ी बेटी 21 वर्षीय और पुत्र है। बेटी छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी से बीपीएड सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बेटी काफी परेशान नजर आ रही थी। उन्होंने इस बात की वजह पूछी तो बताया कि कुछ साइबर ठग लगातार परेशान कर रहे। इसके बाद साइबर ठग का उनके पास कॉल आया। उसने बेटी के कुछ अश्लील वीडियो भेजे। जिस पर उसने फोन कर कहा कि ये तुम्हारी बेटी के वीडियो हैं। इस पर पूछा कि तुम्हें ये वीडियो कहां से मिले।
इस पर साइबर ठगों ने कहा कि ये वीडियो तुम्हारी बेटी के ही हैं, अगर इनको डिलीट करवाना चाहते हो तो 50 हजार रुपये मेरे खाते में ट्रांसफर कर दो। पिता के अनुसार ये वीडियो अपनी बेटी को दिखाए तो उसने कहा कि ये एडिट करके बनाए गए हैं। इसलिए मैंने उस पर ध्यान नहीं दिया और बेटी को परेशान न होने की सलाह देकर ड्यूटी पर चला गया। इसके बाद पता चला कि बेटी का अश्लील वीडियो साइबर ठग ने मौसी और मामा को भी भेज दिया। इसी को लेकर बेटी तनाव में आ गई और उसने होली वाले दिन फंदे से लटक कर जान दे दी। घटना के वक्त उसकी मां घर में मौजूद थी। पिता का आरोप है, कि 12 मार्च को उन्होंने यूनिवर्सिटी चौकी के साथ कल्याणपुर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की थी। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय के अनुसार घटना की जांच की जा रही है।
12 को लिखित शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
छात्रा के पिता का आरोप है, कल्याणपुर थाने में तहरीर दी थी। जिसमें उसने दो नंबर बताए थे। एक नंबर पर बात करने वाले ने अपना नाम गोविंदा बताया था। इन नंबरों से ठग ने बात की थी। पुलिस ने कहा था वे शिकायत की जांच कर रहे हैं। एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। दो बार बात हुई लेकिन थाना पुलिस लगातार जांच होने की बात ही दोहराती रही। यदि पुलिस समय से कार्रवाई करती तो इतनी बड़ी घटना न होती
पिता और साइबर ठग के बीच हुई वाट्सएप चैट
5 मार्च
ठग : सर हमको कुछ फोटो वीडियो मिले हैं भेजते हैं आपको, बीबीए के स्टूडेंट है सब। अटेंडेंस मुश्किल से पांच प्रतिशत है ऑल ओवर।
सिपाही : भेजिए। अटेंडेंस भेजिए। घर से वह डेली कॉलेज जाती है।
ठग : नहीं सर आप कॉलेज आइए। अटेंडेंस रजिस्टर आकर देख लीजिए। डेली घर से निकलकर दूसरे डिपार्टमेंट के स्टूडेंट के साथ ड्रिंक और स्मोकिंग करती है।
सिपाही : वीडियो तो भेजो ।
ठग : जहां से वीडियो मिले हैं उस स्टूडेंट ने रिक्वेस्ट किया है कि उनका नाम न आए।
सिपाही : नहीं आएगा सर।
ठग : यह वीडियो उसी ग्रुप में ड्रिंक और स्मोक करने का है।
सिपाही : खुल क्यों नहीं रहा है।
ठग : 2 मिनट।
सिपाही : भाई साहब वो अच्छी लड़की है। जब तक सही वीडियो नहीं भेजोगे नहीं मानूंगा। सही वीडियो भेजो तो उसकी मां और भाई को दिखाता हूं।
ठग : वीडियो सब सही है सर। आपको कॉन्टेक्ट नंबर भी भेजा है। उसकी कॉल हिस्ट्री में यह नंबर मिल जाएंगे आपको। आपकी लड़की पब्लिक प्लेस पर किस कर रही है।
सिपाही : ऐसा नहीं है सर लड़की को वीडियो दिखाया है वो कह रही फोटो एडिट की गई है।