कासगंज: झोपड़ी में लगी आग, घरेलू सामान जलकर हुआ राख

सोरोंजी, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के गांव बघेला पुख्ता में एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे झोपड़ी में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों एवं फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गांव बघेला पुख्ता में रविवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक गांव निवासी राजेश पुत्र सूबेदार की झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें देख परिजन चीख-पुकार मचाने लगे। उनकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। कोई रेत डालने लगा, तो कोई बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा।
इस दौरान अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों को आशंका थी कि आग की लपटें अन्य मकानों तक भी फैल सकती थीं।
राजेश ने बताया कि आग लगने से उसकी भूसे की बुर्जी, बक्से में रखे कपड़े, अनाज की बोरियां और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया।
यह भी पढ़ें- कासगंज: बाइक टकराने पर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर