Tariff War : टैरिफ पर कई देशों को छूट दे सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, जानिए क्या कहा?

Tariff War : टैरिफ पर कई देशों को छूट दे सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, जानिए क्या कहा?

वाशिंगटन। अमेरिकी व्यापार भागीदारों पर 'पारस्परिक टैरिफ' लगाने की 2 अप्रैल की समयसीमा करीब आने के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह टैरिफ पर कई देशों को छूट दे सकते हैं। ट्रंप ने सोमवार दोपहर व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, मैं कई देशों को छूट दे सकता हूं, लेकिन यह पारस्परिक है। 

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) ने ट्रंप प्रशासन के साथ एक समझौते के तहत कार टैरिफ को 2.5 प्रतिशत तक कम करने पर सहमति व्यक्त की है। ट्रंप ने आगे कहा, हम अगले कुछ दिनों में कुछ अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा करेंगे, जो ऑटोमोबाइल, कारों और सड़क के किनारे लकड़ी, लकड़ी और चिप्स से संबंधित होंगे। ट्रंप ने कहा, लेकिन अधिकांशतः 2 अप्रैल एक बड़ा दिन होगा, वह पारस्परिक दिन होगा, और हम उस धन में से कुछ धन वापस लाएंगे जो हमसे छीन लिया गया है।

उज़्बेकिस्तान ने अफ़गानिस्तान को 200 टन मानवीय सहायता भेजी 
काबुल। उज़्बेकिस्तान ने इस सप्ताह उत्तरी अफ़गान प्रांत बल्ख के ज़रिए अफ़गानिस्तान को लगभग 200 टन खाद्य सामग्री पहुंचाई है। अफ़गान मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘एरियाना’ न्यूज़ पोर्टल ने सोमवार को बताया कि यह सहायता हेरातन शहर में अफ़गान सरकार को सौंपी गई, जिसमें आटा, गेहूं, पास्ता, वनस्पति तेल, चीनी, इंस्टेंट मील, लाल बीन्स और मूंग दालें शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अफ़गान अधिकारियों ने प्रदान की गई सहायता के लिए राष्ट्रपति और उज़्बेकिस्तान के लोगों का आभार व्यक्त किया। उज़्बेकिस्तान ने दिसंबर के अंत में पहले भी अफ़गानिस्तान को खाद्य और दवा सहित मानवीय सहायता भेजी थी, जबकि उज़्बेक डॉक्टरों ने 25-30 दिसंबर तक बल्ख प्रांत में लोगों की मुफ़्त चिकित्सा जांच की।

ये भी पढे़ं : अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर किए हवाई हमले, दो लोगों की मौत 

ताजा समाचार

Kanpur: बरसात आते ही जूही पुल पर स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने की आई याद, फाइलों में दबा प्रोजेक्ट जिन्न की तरह निकला बाहर
मुरादाबाद : बिलारी में कीर्तन की तेज आवाज को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे...16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम 
कांग्रेस के दो और विधायक सात दिन के लिए निलंबित, ओडिशा विधानसभा में की ‘अनुशासनहीनता’ 
इतिहास से छेड़खानी हुई! आक्रांताओं को हीरो की तरह पेश किया गया-कृषि मंत्री सूर्य प्रताप 
AFC Asian Cup qualifiers : बांग्लादेश से ड्रॉ के बाद भारतीय मुख्य कोच मनोलो मार्केज निराश, कहा-भारत तीन कदम पीछे चला गया