Kanpur: सीतापुर में पत्रकार की हत्या पर लोगों में भारी रोष, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, उठाईं ये मांगे...

कानपुर, अमृत विचार। सीतापुर जिले मे बीते दिनों एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता की दिन दहाड़े हत्या होने के मामले में दिनो दिन स्थानीय जन मानस के साथ आसपास के जिले के पत्रकार भी हत्या पर रोष जता रहे है। बुधवार को बिल्हौर तहसील सभागार में पत्रकार कल्याण संघर्ष समिति के तमाम पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी और एसीपी बिल्हौर को सौंपा। इस मौके पर समिति के तमाम पदाधिकारी ने ज्ञापन में मांग की है कि जल्द से जल्द पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारे का खुलासा होना चाहिए और परिवार को आर्थिक रूप से सहायता भी प्रदान की जानी जाएगी चाहिए।
राज्य सरकार के द्वारा लगातार पत्रकारों के साथ हो रही इन घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ पत्रकारों के सुरक्षा हेतु ऐसी नीतियों का भी निर्माण करना चाहिए, जिससे भविष्य में पत्रकारों की सुरक्षा की जा सके। इस मौके पर पत्रकार कल्याण संघर्ष समिति के हरिनाथ सिंह, मार्शल अवस्थी ,राहुल त्रिपाठी, अभय प्रताप सिंह, अरुण पांडे, आनंद तिवारी, सुनील मिश्रा, रोशन, पुनीत शर्मा, अफाक, शिवशंकर के साथ तमाम पत्रकार मौजूद रहे। सुमित के पदाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी रश्मि लंबा और एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव को ज्ञापन सौंपा गया है।