Bareilly: सपा सांसद ने अस्पतालों को बताया था लूट का अड्डा...अब डॉक्टर्स कर रहे माफी की मांग

Bareilly: सपा सांसद ने अस्पतालों को बताया था लूट का अड्डा...अब डॉक्टर्स कर रहे माफी की मांग

बरेली, अमृत विचार। आंवला सांसद नीरज मौर्य ने संसद में बरेली में एम्स बनाने की मांग उठाने के साथ बरेली में प्राइवेट अस्पताल लूट का अड्डा बने हुए हैं बयान दिया था। इससे डॉक्टरों में आक्रोश है। वे सांसद के बयान की निंदा कर रहे हैं। आईएमए सांसद से बयान पर माफी मांगने की भी मांग कर चुकी है।

रविवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने भी नीरज मौर्य के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ब्रज प्रांत के सह संयोजक डॉ. विमल भारद्वाज ने कहा कि नीरज मौर्य की टिप्पणी घोर निंदनीय है। बरेली में एम्स की मांग पूर्व में डॉक्टर स्वयं करते आए हैं। इसके लिए भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि प्रयासरत हैं। उन्हें जमीनी हकीकत जानना चाहिए और ऐसी सस्ती लोकप्रियता से बचना चाहिए।

चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी का कहना है कि आंवला सांसद का निजी अस्पतालों को लूट का अड्डा कहना डाक्टरों का घोर अपमान है। उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए।