बस्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, देसी कट्टे के साथ 8 गिरफ्तार

बस्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, देसी कट्टे के साथ 8 गिरफ्तार

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कलवारी थाने की पुलिस ने शनिवार को अवैध असलहा बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कलवारी थाने की पुलिस द्वारा थन्हवा मुड़ियारी मोड़ के समीप से अवैध असलहा की फैक्ट्री से आठ लोगों मंजीत विश्वकर्मा,संजीत विश्वकर्मा निवासी ग्राम जिगिना देव, शिवा पटवा निवासी ग्राम खखरा अमानाबाद गोसाईपुरवा, निकित चौधरी निवासी ग्राम शोभनापार थाना लालगंज, राशिद खान उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम सरैया खुर्द, करन जायसवाल निवासीग्राम कलवारी बाजार, रहमान अली उर्फ बाबा निवासी ग्राम कलवारी मुस्तहकम तथा विशाल कुमार निवासी नन्देकुंआ को गिरफ्तार किया गया है।

फैक्ट्री से दस अवैध असलहा तथा दस जिन्दा कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण पाये गये हैं। ये लोग अवैध असलहा बनाकर इधर-उधर बेचते थे। इन लोगों के विरूद्ध पहले भी कार्रवाई भी की गयी थी। रहमान और करन इस गिरोह में जल्दी ही शामिल हुए थे इन लोगों के विरूद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जारहा है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रूपये का पुरूस्कार दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध आगे की कार्यवाहीकी जायेगी। अवैध असलहा को बेचकर जो धन इन लोगों ने अर्जित उसका गैगेंस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करके जब्तीकरण कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया को दी क्लीन चिट ...

ताजा समाचार

थाइलैंड के बाद अब श्रीलंका के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
Hamirpur: भाभी की हत्या करने पर दोषी देवर को मिला आजीवन कारावास
Kanpur: खराब डंपर ने थाम दी वाहनों की रफ्तार, कानपुर-सागर हाईवे तीन घंटे तक रहा जाम, वाहन सवार रहे परेशान
Kanpur: भाजपा के स्थापना दिवस की तैयारी शुरू, कार्यकर्ताओं ने कार्यालयों में लगाई झाड़ू, झालर से की सजावट
नगर निगम कानपुर किया गया सम्मानित: स्वच्छता ही सेवा प्रतियोगिता में पाया द्वितीय स्थान, स्वच्छ घाट योजना में मिला तीसरा स्थान
जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला: कोर्ट ने चार आरोपियों को दोषी ठहराया, इस दिन होगा सजा का ऐलान