बदायूं: खाद्य विभाग ने पकड़ा पचास हजार कीमत का 336 राइस ब्रान तेल

बदायूं, अमृत विचार: होली पर्व पर मिलावटी खाद्य तेलों की सप्लाई जिले में हो रही है। संभल, रामपुर और कासगंज जिले के कारोबारी जनपद के बाजारों में मिलावटी तेलों की सप्लाई कर रहे हैं। रविवार को खाद्य विभाग ने बिसौली क्षेत्र के ओरछी के पास एक वाहन को सूचना के आधार पर पकड़ा। वाहन में 336 लीटर राइस ब्रान तेल भरा हुआ था, जिसकी बाजार कीमत 50 हजार आंकी गई। अधिकारियों ने तेल को जब्त कर सीज कर दिया, साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। इसके अलावा खाद्य विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से 13 खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ लैब भेजे हैं।
सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय सीएल यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि संभल जिले से एक गाड़ी राइस ब्रान तेल लेकर आ रही है, जिसमें मिलावट की गई है। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने तेल लेकर आ रही गाड़ी की घेराबंदी शुरू कर दी। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बिसौली क्षेत्र के ओरछी में गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी में 336 लीटर राइस ब्रान तेल भरा हुआ था, जिसकी बाजार कीमत 50 हजार रुपये है। मिलावट की शंका में उसे सीज कर दिया गया और सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया।
सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि विभाग की टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से 13 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं। कस्बा सैदपुर स्थित नेहा स्वीट्स से खोया, बाजपुर सहसवान स्थित अकील अहमद के स्पेलर से सरसों का तेल, सहसवान स्थित नेशनल फ्लोर मिल से गेहूं का आटा, अकबराबाद हरदत रोड स्थित नरेश के प्रतिष्ठान से कुरकुरा एवं नमकीन मसाला, उस्मानपुर स्थित गुड्डू के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई, बिसौली बाजार के एक प्रतिष्ठान से बेसन, भूड़ बिसौली में छेना मिठाई का सैंपल लिया गया है। सभी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
बाजार में सैंपल लेने वाली टीम में आरपी सिंह, सत्येंद्र सिंह तोमर, शहाबुद्दीन, आजाद कुमार, माताशंकर बिंद और खुशीराम शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 36 लाख खर्च कर डंकी रूट से पहुंचे अमेरिका, काटनी पड़ी एक साल जेल, अब लिखाई FIR