बरेली: बेपरवाह हुए लोग सैनिटाइजर की बिक्री 90 प्रतिशत घटी
बरेली,अमृत विचार। दिवाली के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लाकडाउन लगाने का फैसला लिया जा चुका है, लेकिन शासन व प्रशासन की सख्ती के बाद भी कोरोना के प्रति बेपरवाह हैं। ऐसे में बाजार में सैनेटाइजर की बिक्री 90 फीसदी तक घट …
बरेली,अमृत विचार। दिवाली के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लाकडाउन लगाने का फैसला लिया जा चुका है, लेकिन शासन व प्रशासन की सख्ती के बाद भी कोरोना के प्रति बेपरवाह हैं। ऐसे में बाजार में सैनेटाइजर की बिक्री 90 फीसदी तक घट गई है। बिक्री कम होने से विक्रेताओं के यहां बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर का स्टाक डंप पड़ा है। इससे उनको कारोबार में नुकसान होने की संभावना दिख रही है।
केमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है दिवाली के बाद तो अचानक बिक्री में तेजी से कमी आई है। शहर से लेकर ग्रामीण आंचलों में लोग कोरोना से बेखौफ है। उनको न अपनी चिंता है न परिवार व साथ रहने वालों की। जिला प्रशासन भी इससे पूरी तरह अंजान बना है। शहर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी का कहना है अप्रैल-मई में शासन की सख्ती के बीच लोग कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे थे, इसलिए मास्क के साथ सैनेटाइजर का उपयोग भी बड़ी संख्या में लोग कर रहे थे, लेकिन संक्रमितों की संख्या घटने के बाद सरकार से मिली लाकडाउन की छूट के चलते लोग बेखबर हो गए।
दिवाली के बाद से लगातार कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ रहा है। इसके बाद भी सैनिटाइजर की बिक्री लगातार कम होती जा रही है। जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अवनेश मित्तल ने बताया जिला प्रशासन भले ही लोगों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कह रहा है, मगर हकीकत उलट है। कोरोना संक्रमण को लेकर लोग लापरवाह हो गए हैं। इसका एक कारण यह भी है कि वह मान चुके हैं कि कोरोना नाम की बीमारी खत्म हो चुकी है। जबकि एक बार फिर संक्रमितों की तदाद तेजी से बढ़ रही है। लाकडाउन के दौरान लोग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग समझ रहे थे, मेडिकल स्टोरों पर भीड़ लगी रहती थी, अब 80 से 90 प्रतिशत लोगों ने दोनों का उपयोग करना छोड़ दिया है। आने वाले दिनों में स्थिति विकराल हो सकती है।