लखनऊः ऐशबाग में चलेगा बाबा का बुलडोजर, अवैध निर्माण किए जाएंगे ध्वस्त 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : ऐशबाग में रामलीला मैदान के पास रस्तोगी इंटर कॉलेज और मूक बधिर कॉलेज की बाउंड्रीवाल से लगे अवैध निर्माण सोमवार को ध्वस्त किए जाएंगे। नगर निगम जोन दो की टीमें अभियान चलाएंगी। पिछले सोमवार को फुटपाथ और सड़क पर 35 अतिक्रमण ध्वस्त किए गए थे। रस्तोगी इंटर कॉलेज की बाउंड्री के पास कुछ लोगों के मकान खुद तोड़ लेने की शर्त पर छोड़ दिया गया था। मूक बधिर कॉलेज की बाउंड्री से लगे लगभग 15 अवैध निर्माण तोड़े जाने हैं।

नगर निगम ने सोमवार को रस्तोगी इंटर कॉलेज से लेकर मूंक बधिर कॉलेज तक जो अवैध निर्माण तोड़े थे, वे फिर वहीं जमने की तैयारी में हैं। अवैध कब्जेदारों ने मलबे से ईंट साफ करके फुटपाथ पर चट्टा लगा दिया है। मलबा अभी भी सड़क तक फैला है। कब्जेदार उस जगह से नहीं हटे और फुटपाथ पर ही रह रहे हैं। इस बार नगर निगम अवैध निर्माण ध्वस्त करने के साथ तत्काल मलबा हटवाएगा। सूत्रों के अनुसार नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारियों ने भी फुटपाथ और सड़क पर कब्जा करके अवैध निर्माण कर लिया है। उनके परिवार भी वहां रह रहे हैं। इनमें से कुछ कर्मचारी नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी चलाते हैं। सोमवार को नगर निगम ने ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान उनकी मांग पर एक हफ्ते का समय दे दिया था।

यह भी पढ़ेः फर्जी अटेंडेंस पर लगेगी रोक, कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारियों को नगर आयुक्त ने दी चेतावनी, होगी कड़ी कार्रवाई

संबंधित समाचार