अयोध्या: महापौर व नगर आयुक्त ने की जनसुनवाई, समस्याओं का किया समाधान
मार्ग एवं नाली निर्माण की जरूरतों को सूचीबद्ध कर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश
अयोध्या, अमृत विचार। नगर निगम में जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए आयोजित संभव कार्यक्रम में मंगलवार को कुल 15 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 11 शिकायतों का तुरंत समाधान किया गया। इस मौके पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि जनशिकायतों का त्वरित समाधान हो, क्योंकि नगरवासी बड़ी उम्मीद लेकर नगर निगम कार्यालय आते हैं।
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने नगर निगम कार्यालय में जनसुनवाई की। इस बीच महापौर भी निगम कार्यालय पहुंचे और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। नगर आयुक्त ने पेयजल संकट का समाधान करने, सफाई एवं एंटी लार्वा छिड़काव के लिए तत्काल कर्मचारियों को रवाना किया। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र तुरंत जारी कराया।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सड़क एवं नाली निर्माण की मांगें सामने आईं। श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के पवन कुमार पांडेय ने कांतिनगर कालोनी में जलभराव की वजह से खंभे में करंट उतरने पर दो मवेशी की मौत की शिकायत दर्ज कराई और नाली एवं सड़क निर्माण की आवश्यकता जताई। प्रेमचंद्र, अर्जुन व अन्य ने मसिनिया टोनिया मार्ग के किनारे नाली निर्माण की मांग की।
दीनदयाल वार्ड के राकेश शर्मा, उमाशंकर पांडेय आदि ने कैलाशनगर कालोनी में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग से बृजेश जायसवाल के मकान तक सीसी सड़क निर्माण की आवश्यकता जताई। अवधेश कुमार, परदेशी यादव, शिवनंदन, रोहित आदि ने गद्दौपुर में इंटरलाकिंग के लिए सामूहिक रूप से मांग पत्र सौंपा। महापौर सभी मांगों को सूचीबद्ध कर स्टीमेट तैयार करने का निर्देश निर्माण खंड के सहायक अभियंता को दिया गया। जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, बागीश कुमार शुक्ल, सुमित कुमार, मुख्य अभियंता पुनीत ओझा, सीटीएओ गजेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
