बिहार: सीतामढ़ी में होस्टल का खाना बना काल, 30 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
3.png)
सीतामढ़ी, अमृत विचार। सीतामढ़ी जिले में एक स्कूल के छात्रावास में विषाक्त भोजन करने से 30 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भोजन में छिपकली गिरने की बात भी सामने आई है। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार रात बेलसंड प्रखंड के भाटोलिया गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास की है।
अधिकारियों ने बताया कि रात्रि भोजन के बाद अचानक छात्राओं की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीतामढ़ी जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद ने कहा, ‘‘बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल में छात्राओं को भर्ती कराया गया था और उपचार के बाद उन्हें तुरंत छुट्टी दे दी गई।’’
उन्होंने बताया कि छात्राओं में भोजन विषाक्ता के लक्षण पाए गए। छात्रावास के शिक्षक मनोज कुमार के अनुसार, ‘‘रसोईया ने बताया कि तैयार भोजन में छिपकली गिर गई थी, लेकिन इस बारे में जानकारी छात्राओं के भोजन करने के बाद मिली।’
यह भी पढ़ेः लखनऊः जिसने स्वच्छता में रैंकिंग गिराई, उसी के जिम्मे शहर की सफाई