लखीमपुर खीरी: दिनदहाड़े बदमाशों ने दंपत्ति को रोककर लूटा, राहगीरों ने एक दबोचा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर ढखवा ओयल के निकट बड़ी नहर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक से जा रहे दंपति को रोक लिया और महिला के कानों से सोने के दोनों बाले और माला लूट ली। दंपति के शोर मचाने पर राहगीरों ने पीछा कर एक बदमाश को घेरकर दबोच लिया, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। गुस्साए लोगों ने पकड़े गए बदमाश की जमकर पिटाई की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।
कोतवाली सदर के गांव मडराही निवासी विष्णु ने बताया कि उसकी ससुराल में शादी समारोह था, जिसमें वह शामिल होने अपनी पत्नी मानसी के साथ आया था। सोमवार की शाम कार्यक्रम निपटाने के बाद वह पत्नी को लेकर अपने घर वापस जा रहा था। लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर ढखवा ओयल बड़ी नहर के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। बदमाशों ने उसकी बाइक रोक ली। जब तक वह कुछ समझ पाता,
इससे पहले ही बदमाशों ने गोली मार देने की धमकी देते हुए कान में पहने सोने के बाले और गले से सोने की माला लूट ली और भागने लगे। शोर-शराबा होने पर राहगीरों ने दोनों बदमाशों का पीछा किया और ग्रामीणों की मदद से कुछ दूरी पर घेरकर एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके पाकर भाग निकला।
गुस्साए लोगों ने पकड़े गए आरोपी शिवम मिश्रा निवासी मरखापुर थाना खीरी की जमकर पिटाई की। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के कब्जे से गले की माला और एक कान का बाला बरामद हुआ है। पीड़ित महिला ने दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना छिनैती की है। शिवम मिश्रा नाम का बदमाश पकड़ा गया है। उसने अपने साथी का नाम भी बताया है, जो उसी आरोपी के ही गांव का राजन सिंह है। महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है- हेमंत राय, प्रभारी निरीक्षक, थाना खीरी।
यह भी पढ़ें- कासगंज : ट्रेन की बोगी के नीचे से उठा धुआं, ट्रेन रुकते ही कूद कर भागे यात्री