मुरादाबाद में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी
By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद मुरादाबाद में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। खासतौर पर जमा मस्जिद इलाके में सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
शहर को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर रही। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने खुद ड्रोन कैमरे की मदद से इलाके की निगरानी की। पुलिस की सख्ती और सजगता के बीच जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि त्योहारों और संवेदनशील हालातों को देखते हुए मुरादाबाद पुलिस लगातार सतर्क है। शहरभर में रोजाना फ्लैग मार्च किया जा रहा है और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अच्छा मौका, 15 तक करें आवेदन...जानें तरीका