Bareilly: काशीपुर-रामनगर रेल खंड पर आज से रोज चार घंटे का पावर ब्लॉक

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे काशीपुर-रामनगर रेल खंड के बीच पुरानी पटरियों और स्लीपरों को हटाकर नई पटरियां लगाने का काम शुरू करेगा। इसके लिए इस खंड पर रविवार से 15 मई तक रोज 4:20 घंटे का पावर ब्लॉक लिया जाएगा।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक पुरानी पटरियों को हटाने के लिए पीक्यूआरएस मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 16 मार्च से 15 मई तक रोज 10.50 बजे से 15.10 बजे तक 4:20 घंटे का पावर ब्लॉक रहेगा। इस वजह से कई गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाया किया जाएगा। इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि बरेली सिटी-रामनगर मेमू सवारी गाड़ी 65301 को काशीपुर में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
यह गाड़ी काशीपुर-रामनगर के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं, रामनगर-मुरादाबाद 6530 मेमू सवारी गाड़ी को 16 मार्च से 15 मई तक काशीपुर में शार्ट ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा।