UP Board Exam 2025 : 16 दिन में एक भी नकलची नहीं, बोर्ड परीक्षा में अयोध्या ने रचा इतिहास
.jpg)
Ayodhya, Amrit Vichar : माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 2025 में अयोध्या में इतिहास रच दिया गया। बोर्ड परीक्षा के इतिहास में अयोध्या में पहली बार नकल विहीन परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से निपट गई। 24 फरवरी से 12 मार्च तक 16 दिनों की परीक्षा में एक भी नकलची नहीं पकड़ा गया और न ही 109 परीक्षा केंद्रों में से किसी एक पर भी परीक्षा में विचलन को लेकर कोई कार्रवाई हुई। इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 79206 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 75244 ने परीक्षा दी जबकि 3062 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। इनमें भी परीक्षा छोड़ने वाले बालकों की संख्या सर्वाधिक 2700 रही जबकि बालक परीक्षार्थियों के मुकाबले परीक्षा छोड़ने वाली बालिका परीक्षार्थी मात्र 1262 रहीं।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के आंकड़े बताते हैं कि हाईस्कूल में कुल पंजीकृत 39663 में से 37262 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 2401 परीक्षा देने नहीं आए। इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल पंजीकृत 30140 परीक्षार्थियों में से 28579 ने परीक्षा दी जबकि 1561 ने परीक्षा छोड़ दी। बताया गया है कि हाईस्कूल में परीक्षा छोड़ने वालों का प्रतिशत 6.05 रहा जबकि इंटरमीडिएट में यह 5.17 रहा। कुल 109 केंद्रों पर हुई परीक्षा के दौरान किसी पर भी एक भी नकलची नहीं पकड़ा गया और न ही परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई। परीक्षा में सात सचल दल समेत सात जोनल, 12 सेक्टर और 17 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को लगाया गया था। मानीटरिंग सेल में 24 घंटे निगरानी के लिए प्रभारी अशोक सरोज के नेतृत्व में 12 कर्मी लगाए गए थे।
19 मार्च से चार केंद्रों पर होगा मूल्यांकन
सकुशल निपटी बोर्ड परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले के चार मूल्यांकन केंद्रों पर आगामी 19 मार्च से होगा। इसके लिए राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मनोहर लाल इंटर कॉलेज और आदर्श इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इनमें अभी परीक्षकों की तैनाती की जानी है। मूल्यांकन कार्य इन सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। मानीटरिंग सेल द्वारा मूल्यांकन की निगरानी की जाएगी। डीआईओएस डॉ पवन कुमार तिवारी ने बताया कि इस बार नकलविहीन परीक्षा के लिए सभी केन्द्राध्यक्षों और परीक्षार्थियों को बधाई। जिला प्रशासन के सहयोग से परीक्षा सम्पन्न हुई। कहीं कोई व्यवधान नहीं पाया गया। अब मूल्यांकन के लिए तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : महिला यात्री के पास मिली पांच पाकिस्तानी पिस्टल, अब STF कर रही मामले की तस्दीक