बाराबंकी: दोस्त की बहन से प्रेम संबंध में हुई जोगा की हत्या...पांच युवक गिरफ्तार, हथियार-बाइक बरामद

बाराबंकी, अमृत विचार। थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम ने जोगा हत्याकांड पर से पर्दा हटा दिया है। लखनऊ में दोस्त की बहन से प्रेम प्रसंग का विरोध होने के बावजूद जोगा के रिश्ते कायम रहे, इसीलिए दोस्त ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अन्य दोस्तों के साथ पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव छिपा दिया। पुलिस ने इस घटना में पांच युवकों को दबोचा है।
बताते चलें कि हरिजेन्द्र सिंह पुत्र लखा सिंह निवासी ग्राम खण्डेहरी थाना मोहम्मदपुर खाला ने 16 मार्च से अपने पुत्र जुगराज सिंह उर्फ जोगा के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस टीम की जांच एवं संदिग्धों से पूछताछ के क्रम में जोगा का शव लखनऊ के थाना माल क्षेत्रान्तर्गत गोमती नदी से बरामद हुआ। इस संबंध में पुलिस ने सात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की।
थाना पुलिस टीम ने घटना का अनावरण करते हुए अर्पित यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम रशिद खेड़ा मजरे मंझी थाना माल, रोहन यादव पुत्र विनोद यादव निवासी देवटी रूखारा थाना बीकेटी, आयुष रावत उर्फ मास पुत्र राजेश रावत निवासी ग्राम चक पृथ्वीपुर मजरे अर्जुनपुर, शोभित कुमार रावत पुत्र लवकुश निवासी ग्राम अर्जुनपुर व अमित यादव पुत्र भानू यादव निवासी ग्राम अकरिया तीनों थाना इटौंजा लखनऊ को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से आलाकत्ल व मृतक की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अर्पित यादव की लगभग दो वर्ष पूर्व मृतक जुगराज उर्फ जोगा से घनिष्ठता हो गई थी, जिससे दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना व रुकना होता था। इसी दौरान अभियुक्त अर्पित यादव की चचेरी बहन से मृतक जोगा की नजदीकियां हो गई थीं, जिसका अभियुक्त अर्पित यादव द्वारा विरोध किया जाता था। इसी बात को लेकर अभियुक्त अर्पित यादव ने जुगराज सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
योजना के अनुसार 16 मार्च को अभियुक्त अर्पित यादव ने अपनी चचेरी बहन से जुगराज सिंह उर्फ जोगा को फोन कराकर शाम को गांव राशिद खेड़ा मजरे मंझी के बाहर मिलने के लिए बुलवाया तथा पूर्व से मौजूद अर्पित यादव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी-डण्डों से पीटकर जुगराज उर्फ जोगा की हत्या कर दी तथा शव को छिपाने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल से ले जाकर उसके गले में गमछे से ईंट बांधकर गोमती नदी में फेंक दिया।
ये भी पढ़ें- हरजिन्दर हत्याकांड : उधारी वसूलने पर दोस्तों ने लखनऊ में हत्या कर गोमती किनारे ठिकाने लगा दी लाश