Champions Trophy 2025 Final : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया को मिला 252 का टारगेट, वरुण-कुलदीप ने झटके 2-2 विकेट

दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर है। दोनों टीमों के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 252 रन का टारगेट दिया है। न्यूजीलैंड टीम की ओर से सबसे ज्यादा 63 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। जबकि माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। भारत की ओर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
Clinical bowling effort from #TeamIndia bowlers as they restrict New Zealand to a total of 251/7 in the Finals of the Champions Trophy!
Scorecard - https://t.co/OlunXdzr5n #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final pic.twitter.com/F4WmHJ4wJR
बल्लेबाजी करने उतरी विल यंग और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने न्यूजीलैंड के अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। आठवें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने विल यंग (15) को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 11वें ओवर में कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र (37) को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। बल्लेबाजी करने आये डैरिल मिचेल ने केन विलियमसन के साथ पारी संभालने का प्रयास किया। 13वें ओवर में कुलदीप यादव ने केन विलियमसन (16) को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया।
24वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने टॉम लेथम (14) को पगबाधा आउट कर भारत के लिये चौथा विकेट झटका। ग्लेन फिलिप्स ने डैरिल मिचेल का बखूबी साथ निभाया। दोनों के बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। वरूण चक्रवर्ती ने 38वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स (34) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। 46ओवर में मोहम्मद शमी ने डैरिल मिचेल को आउटकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। डैरिल मिचेल ने 101 गेंदों में तीन चौके लगाते हुये (63) रनों की जूझारू पारी खेली। सातवें विकेट के रूप में 49वें में कप्तान मिचेल सैंटनर(आठ) रनआउट हुये। माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 53) रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया।
उनकी टीम अच्छा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेगी-कप्तान मिचेल सैंटनर
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस के बाद सैंटनर ने कहा कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच धीमी हो सकती है। ऐसे में उनकी टीम अच्छा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है मैट हेनरी नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह पर नेथन स्मिथ को एकादश में जगह दी गई है।
🚨 Toss News 🚨
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
New Zealand have elected to bat against #TeamIndia in the #ChampionsTrophy #Final!
Updates ▶️ https://t.co/uCIvPtzs19#INDvNZ pic.twitter.com/pOpMWIZhpj
बाद में बल्लेबाजी करने से कोई परेशानी नहीं -कप्तान रोहित शर्मा
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें बाद में बल्लेबाजी करने से कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले मैच में भी उनकी टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया था। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं हैं।
A look at #TeamIndia's Playing XI for the #Final 🔽
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
Updates ▶️ https://t.co/uCIvPtzZQH#ChampionsTrophy | #INDvNZ pic.twitter.com/W1CY7MiCBH
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड एकादश : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नेथन स्मिथ, काइल जेमिसन और विलियम ओरूर्क।
तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारत की नजर
भारतीय टीम की कोशिश फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया था। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
Inching closer to the #Final 👌👌
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
🏟️ Dubai International Cricket Stadium
⏰ 2:30 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7
📱 Official BCCI App#TeamIndia | #INDvNZ | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/vWCuoIbQmJ
भारत ने 2002 और 2013 में जीता है आईसीसी खिताब
भारत, तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है, जो 2013 की जीत को दोहराने और अपने इतिहास में एक और आईसीसी खिताब जोड़ने के लिए उत्सुक होगी। भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैंपियंस बनी थी। तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था। इसके बाद फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चैंपियंस बनी।
ये भी पढे़ं : ICC Champions Trophy : क्या रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद आएगा अपडेट!