बदायूं: दावत में जा रहे बाइक सवार को कैंटर ने मारी टक्कर, युवक की मौत

बदायूं: दावत में जा रहे बाइक सवार को कैंटर ने मारी टक्कर, युवक की मौत

बदायूं, अमृत विचार: थाना इस्लामनगर क्षेत्र में कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा है। पुलिस ने चालक को मय कैंटर पकड़ लिया है।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नोना निवासी जितेंद्र (22) पुत्र धर्मपाल अपनी साथी नंदलाल पुत्र छोटे लाल के साथ सोमवार देर शाम बाइक से क्षेत्र के गांव अल्लापुर में दावत खाने जा रहे थे। थाना इस्लामनगर क्षेत्र में गांव सिठौली व चंदोई के बीच दरगाह के पास तेज रफ्तार से आए मटर से भरे कैंटर से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। राहगीरों ने कैंटर को पकड़ लिया। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोनों घायलों को रुदायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जितेंद्र की हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पहुंचते ही जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। नंदलाल का सीएचसी पर इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

यह भी पढ़ें- बदायूं: ड्यूटी से लौट रही सास के सिर पर चाकू मारकर भागा दामाद