Kanpur में LKG की छात्रा से दुष्कर्म...चार्जशीट दाखिल: परिजनों से बच्ची बोली थी- म्यूजिक टीचर बाथरूम में ले जाकर गलत हरकत करते

एलकेजी की छात्रा से दुष्कर्म में चार्जशीट दाखिल

Kanpur में LKG की छात्रा से दुष्कर्म...चार्जशीट दाखिल: परिजनों से बच्ची बोली थी- म्यूजिक टीचर बाथरूम में ले जाकर गलत हरकत करते

कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी थानाक्षेत्र के प्राइवेट स्कूल में चार वर्षीय एलकेजी की छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी म्यूजिक टीचर के खिलाफ पुलिस ने 144 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें 28 गवाह व स्कूल के कक्षा और परिसर समेत स्थानों पर लगे सभी कैमरों की फुटेज, आया, शिक्षिक समेत कर्मचारियों के बयान आदि साक्ष्यों को शामिल किए हैं।

नौबस्ता के कारोबारी की चार वर्षीय बेटी बर्रा आठ स्थित एक निजी स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। 26 जनवरी को बेटी ने मां को पेट में दर्द होना बताया था। तब उसे डॉक्टर के पास ले गए। 

डॉक्टर ने बच्ची से फुसलाकर पूछा तो उसने बताया कि म्यूजिक टीचर बाथरूम में गलत हरकत करते थे। इसके बाद परिजनों ने 29 जनवरी को गुजैनी थाने में गोविंद नगर निवासी शिक्षक अनुपम पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने उसे अगले दिन ही जेल भेज दिया था।

ये भी पढ़ें- Indian Railway: होली पर घर लौटने में लोगों को करनी पड़ रही मशक्कत; दिल्ली-मुंबई रूट की ट्रेनें फुल, इनमें भी लंबी वेटिंग...