Bareilly: शौक के लिए बेचते हैं मौत का सामान ! 2 किलो से ज्यादा गांजे के साथ दो गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। थाना इज्जतनगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हाथ की है, करीब सवा दो किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बरामद हुए गांजा की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर अपनी टीम के साथ रोड नंबर आठ के पास मौजूद थे। जहां से दो आरोपियों हिकमत अली निवासी ग्राम बूची थाना शीशगढ़ व ताहिर निवासी ग्राम धौराटांडा थाना भोजीपुरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 2 किलो 225 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसकी बाजार में कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अपने नशे का शौक पूरा करने के लिए गांजा व स्मैक को थोक भाव में खरीदकर उनकी पुड़िया बनाकर हाईवे पर नशे के शौकीन लोगों को बेचते हैं।
छह जुआरियों को किया गिरफ्तार
“खाकी साथी बरेली पुलिस इन्फोलाइन” के जरिए थाना सीबीगंज पुलिस को बण्डिया रोड पाखड़ के पेड़ के पास जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो महेन्द्रपाल, जीशान, नबीरूद्दीन, भूपेन्द्र कुमार, वीरपाल, नसीरूद्दीन को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 10740 रुपये की नकदी बरामद हुई।
ये भी पढ़ें - Bareilly: 2.25 किलो गांजे के साथ दो तस्कार गिरफ्तार, 6 जुआरी भी हत्थे चढ़े