Bareilly: डबल मजा की मिलेगी सजा! 1024 मियां-बीवी दोनों ले रहे किसान सम्मान निधि, अब होगी वसूली

Bareilly: डबल मजा की मिलेगी सजा! 1024 मियां-बीवी दोनों ले रहे किसान सम्मान निधि, अब होगी वसूली

बरेली, अमृत विचार। जिले में अपात्र होने के बावजूद 1024 दंपती पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। फैमिली आईडी से सत्यापन पूरा होने के बाद इन लोगों का पता चला है। सत्यापन का काम पूरा होने के बाद इनसे वसूली की कार्रवाई होगी।

उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह ने बताया कि नियमानुसार पति और पत्नी में केवल एक को ही योजना का लाभ मिलना चाहिए। जिले में करीब 5.42 लाख किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। जब पता चला कि कई ऐसे लाभार्थी हैं, जिसमें पति-पत्नी दोनों ही सम्मान निधि ले रहे हैं। विभाग ने अभिलेखों का सत्यापन कराया तो 1024 पति-पत्नी ऐसे निकले, जोकि सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। इनमें से केवल एक को ही योजना का लाभ मिलेगा और दूसरे को ली गई सम्मान निधि वापस करनी होगी। 

पंजीकृत किसानों की फैमिली आईडी का विभागीय स्तर पर सत्यापन कराने के लिए टीमें गठित की गई हैं। टीमों को जांच पूरी कर इसी सप्ताह रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद इनसे वसूली की कार्रवाई होगी। जांच पूरी होने के बाद अपात्रों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें-Bareilly: बच्ची को सामान दिलाने के बहाने मंदिर के कमरे में कर दिया बंद...पुजारी गिरफ्तार