महाकुंभ से कानपुर वापस आईं सभी ई-बसें, अच्छा कार्य करने पर ये चालक हुए सम्मानित...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर की 75 ई बसें प्रयागराज से कानपुर वापस आ गई हैं। ये बसें पूर्व की भांति शनिवार से संचालित होने लगेंगी। जल्द ही 45 ई बसें कानपुर नगर को और मिलने वाली हैं। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारी एवं महाकुंभ के नोडल अधिकारी अभिनव निगम की देखरेख में ई बसें देर शाम चकेरी स्थित ई बस डिपो पर पहुंच गईं। कानपुर में 110 ई बसें हैं जिनमें 75 बसें प्रयागराज चली गई थीं।
कानपुर ई बसों के पांच चालकों का सम्मान
महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लाने एवं ले जाने में अच्छा कार्य करने वाले कानपुर के ई बसों के पांच चालकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है।कानपुर से 75 ई बसें कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सविर्सेज लिमिटेड के अधिकारी अभिनव निगम नोडल अधिकारी की अगुवाई में प्रयागराज गई थीं। एक माह से अधिक श्रद्धालुओं की सेवा करने वाले चालकों विजय कुमार दूबे, विनय कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राजेश कुमार वर्मा, श्याम बहादुर सिंह को स्मृति चिह्न देकर सीएम ने सम्मानित किया।