Barabanki News : प्रदर्शनकारी 11 अधिवक्ताओं पर प्राथमिकी, पांच अज्ञात भी शामिल

Barabanki News :  प्रदर्शनकारी 11 अधिवक्ताओं पर प्राथमिकी, पांच अज्ञात भी शामिल

Barabanki: Amrit Vichaar : अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने कानूनी रुख अपनाया है। शुक्रवार को पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 11 वकीलों को नामजद करते हुए पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इन पर आगजनी, करने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने आदि के आरोप हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद अधिवक्ताओं में नाराजगी का माहौल है। 

बताते चलें कि गत 25 फरवरी को अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया, वहीं अधिवक्ता जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी से मिलने की मांग पर अड़ गए। हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद अधिवक्ता सड़क पर आ गए और पुतला फूंकने के साथ ही जमकर नारेबाजी की। बाद में डीएम व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मिलकर इनका ज्ञापन ले लिया।

तबसे पसरी शांति तब टूटी जब सिविल लाइन चौकी प्रभारी की ओर से करीब 11 वकीलों को नामजद करने के साथ ही पांच अज्ञात के खिलाफ आगजनी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद से अधिवक्ताओं में रोष फैल गया है। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच की जा रही।

यह भी पढ़ें- AFG vs AUS : बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, कौन करेगा Semi-finals के लिए Qualify यहां जानें