होनहार देवांशी के मंसूबों को जिलाधिकारी ने दी उड़ान; कानपुर में कोचिंग संचालक को फोन कर बोले- फीस हम देंगे 

आर्थिंक स्थिति खराब होने से यूपीएससी कोचिंग में नहीं ले पा रही थी प्रवेश

होनहार देवांशी के मंसूबों को जिलाधिकारी ने दी उड़ान; कानपुर में कोचिंग संचालक को फोन कर बोले- फीस हम देंगे 

कानपुर, अमृत विचार। पिता संग जनसुनवाई में पहुंची होनहार छात्रा देवांशी की जिलाधिकारी ने मनोदशा भांप ली। वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है, लेकिन आर्थिक स्थिति आड़े आ रही है। जिलाधिकारी ने पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और हौसला बढ़ाया। कोचिंग संचालक से फोन पर बात की और उसे एडमिशन देने को कहा। बोले, फीस का खर्च में खुद उठाउंगा। उसके पिता की समस्या का भी समाधान किया। 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की जनसुनवाई में शुक्रवार को नौबस्ता पुरानी बस्ती के राजकुमार कुशवाहा अपनी बेटी संग देवांशी संग पहुंचे। पूर्व में उन्होंने अपने मकान के पिछले हिस्से पर एक व्यक्ति के कब्जे से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम राजेश कुमार ने मामले में निपटारा करा दिया है। राजकुमार ने उक्त व्यक्ति से एक लाख 30 हजार पगड़ी ली थी। जिसे वह लौटा नहीं पाया। पगड़ी की रकम उसने एक लाख 65 हजार मांगी तो राजकुमार जनसुनवाई में पहुंचा।

शुक्रवार को राजकुमार ने बताया कि कमरे पर उन्हें कब्जा मिल गया है। एसीएम ने दूसरे व्यक्ति से रकम का भुगतान करा दिया है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। इसी बीच देवांशी जिलाधिकारी से बात करने लगी। जिलाधिकारी ने उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा। देवांशी ने बताया कि डीबीएस कालेज गोविंदनगर से स्नातक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हूं। इंटरमीडिएट में अच्छे अंक आने पर तत्कालीन मंडलायुक्त ने सम्मानित किया था, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यूपीएससी की तैयारी कर पाने में असमर्थ हूं।

यह सुनकर जिलाधिकारी ने एक शिक्षक की तरह पढ़ाई-लिखाई के बारे में गाइड किया और अपना मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने एक कोचिंग संचालक से फोन पर बात की और देवांशी को कोचिंग में यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रवेश देने को कहा। संचालक से कहा, जितनी भी फीस लगेगी मैं दूंगा। यह सुन देवांशी भावुक हो गई। पिता-पुत्री ने जिलाधिकारी का धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में दो ATM हैकर गिरफ्तार: स्टील की प्लेट फंसाकर करते घटना, ग्राहक खाते में पैसा आने की बात सोचता...

ताजा समाचार

Kanpur Metro: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक स्टेशनों पर लगीं टॉम और ईएफओ मशीनें, इस सिस्टम लगाने का काम भी हुआ पूरा... 
Kanpur में पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला: पीड़िता बोली- 'जारी रहेगी लड़ाई, निलंबित एसीपी की बर्खास्तगी भी होगी'
कासगंज : पुलिस ने 109 पौवा शराब व 15 लीटर कच्ची शराब सहित 6 गिरफ्तार
कानपुर में PDA मिशन की बैठक; सपा मनाएगी कांशीराम की जयंती, होली मिलन भी होगा...
बदायूं : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, हादसा स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
Kanpur: होली पर शहर में चार कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी, जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी व एसडीएम को बनाया नोडल