तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज है, खातों का इस्तेमाल मनी लांड्रिंग में किया जा रहा; कानपुर में दबाव बनाकर साइबर ठगों ने 7.50 लाख ठगे

तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज है, खातों का इस्तेमाल मनी लांड्रिंग में किया जा रहा; कानपुर में दबाव बनाकर साइबर ठगों ने 7.50 लाख ठगे

कानपुर, अमृत विचार। साइबर अपराधियों ने इस बार आईआईटी में रिसर्च कर रहे छात्र को अपना निशाना बनाया। कॉल कर पहले उसके दस्तावेजों को अवैधानिक गतिविधियों में शामिल होना बताया। इसके बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने की बात कही। यहां तक मनी लांड्रिंग में पैसे के इस्तेमाल से कई लोगों की मौत का दोषी भी बता दिया। साइबर अपराधियों ने छात्र से कुल 7,67,571 लाख रुपये की ठगी की। छात्र ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

उत्तराखंड चमौली के नारायण बगड ग्राम हंसकोटी गड़कोट निवासी प्रकाश नैनवाल के अनुसार वह आईआईटी में रिसर्च कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2025 को दोपहर करीब तीन बजे उनके पास एक कॉल आई। उधर से कहा गया कि उनके आधार कार्ड, फोन नंबर, पैन कार्ड की जानकारी का अवैधानिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन पर डुंगरी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज है।

इसके बाद दूसरे नंबर से एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में उनसे बात करता है और डरा-धमकाकर कहता है कि किसी नरेश गोयल ने उसकी जानकारी का पता करके कैनरा बैंक में खाता खोला है। तुम्हारे नाम का इस्तेमाल मनी लांड्रिंग में किया जा रहा है। तुम्हारे नाम पर अरेस्ट वारेंट है। तुम्हारे अकांउट की जांच कोर्ट द्वारा की जाएगी। जिसके लिए तुम्हें उनके अकांउट में पैसा भेजना है। जांच के बाद आपका पैसा आपके खाते में वापस कर दिया जाएगा।

पीड़ित के अनुसार 16 जनवरी को 17,571 रुपये और 21 जनवरी को 7.50 लाख रुपये की अपनी कुल सेविंग को उन साइबर अपराधियों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद ठगी का एहसास होने पर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में साइबर थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा के अनुसार धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में दो ATM हैकर गिरफ्तार: स्टील की प्लेट फंसाकर करते घटना, ग्राहक खाते में पैसा आने की बात सोचता...