कानपुर की इन तहसीलों में पत्र भेजकर Avanish Dixit के साथियों की संपत्ति का मांगा ब्योरा...इस मामले में भेजे गये जेल
हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी की संपत्ति का जब्तीरण सोमवार को हो सकती

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस में स्थित मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की एक हजार करोड़ कीमत की जमीन पर कब्जे के प्रयास में जेल में बंद कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के गिरोह की संपत्ति के जब्तीकरण के लिए अब सदर और नर्वल तहसील में पत्र भेजकर ब्योरा मांगा गया है।
वहीं, गिरोह के मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह व उसकी पत्नी संगीता की संपत्ति जब्त करने के लिए कोतवाली और किदवई नगर पुलिस सोमवार को झांसी व ललितपुर जा सकती है। पुलिस ने अवनीश समेत 16 सदस्यों के खिलाफ गैंग्सटर की कार्रवाई की, जिसमें अवनीश को सरगना बनाया गया था।
मामले में अवनीश की संपत्ति जब्त करने के बाद पुलिस टीम सोमवार को हरेंद्र मसीह की संपत्ति जब्त करने के लिए झांसी व ललितपुर जा सकती है। वहीं, गिरोह के अन्य सदस्यों की सपंत्ति जब्त करने से पहले उनकी संपत्ति का पुलिस ने सदर और नर्वल तहसील में ब्योरा मांगा है।
किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरोह के चार सदस्यों के पास कोई संपत्ति नहीं मिली है, जबकि एक की जब्त और दूसरे की संपत्ति चिह्नित हो चुकी है। अन्य की संपत्तियों पर कार्रवाई होगी।