सीतापुर में कड़ी सुरक्षा की बीच UP Board की परीक्षाएं शुरू, प्रशासन अलर्ट, सीसीटीवी से हो रही निगरानी

सीतापुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं बुधवार से सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुरू हो गईं। जिले में कुल 146 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें शहर सहित महमूदाबाद, लहरपुर, बिसवां, मिश्रिख और अन्य तहसील क्षेत्र शामिल हैं। पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों के लिए प्रथम पाली में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जबकि द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों की हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा हुई। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
सभी परीक्षा केंद्रों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सचल दस्तों को लगातार गश्त पर रखा गया है।
अधिकारियों की सख्त निगरानी
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा खुद निगरानी कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में प्रशासनिक और पुलिस टीमें लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रही हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नकल करने या कराने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-UP Board Exam: 10वीं, 12वीं का परीक्षा आज से शुरू, सीएम योगी ने दी बधाई, मंत्री गुलाब देवी ने छात्रों को खिलाई मिठाई