कानपुर के चर्चित BJP नेता बमबम पर वसूली न देने पर घर में घुसकर अभद्रता का आरोप; परिवार समेत जिंदा खत्म करने की दी धमकी

काकादेव थानाक्षेत्र की घटना

कानपुर के चर्चित BJP नेता बमबम पर वसूली न देने पर घर में घुसकर अभद्रता का आरोप; परिवार समेत जिंदा खत्म करने की दी धमकी

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने शहर के चर्चित भाजपा नेता सर्वेश शुक्ला बमबम पर वसूली न देने पर घर में घुसकर गालीगलौज कर धमकाने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि अगर रुपये पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें परिवार के साथ जिंदा खत्म कर देंगे। इस पर महिला ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

इंद्रा गांधी मलिन बस्ती निवासिनी शंकुतला दीक्षित के अनुसार वह यहां पर 30 वर्षों से रह रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मकान के अगल-बगल और बिजली के किराए के नाम पर अधिवक्ता व भाजपा नेता सर्वेश शुक्ला बमबम के द्वारा जबरन पैसे की वसूली की जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि दो माह पहले केस्को का छापा पड़ता है, तो वह लोग डर जाते हैं। इस पर विभाग के अधिकारियों से पता चलता है, कि यह कनेक्शन पूर्ण रूप से अवैध हैं। इस कारण उन लोगों ने भुगतान करना बंद कर दिया। 

इसको लेकर सर्वेश शुक्ला बमबम उनसे और उनके परिवार से रंजिश मानने लगे। पीड़िता का आरोप है, कि दोपहर 12.30 बजे वह घर पर अकेली थीं। इसी दौरान सर्वेश शुक्ला बम बम अपने गनर और 7 से 8 लोगों के साथ घर पहुंचे। आरोप लगाया कि घर में लात मारते हुए अंदर घुसे अभद्र गालियां दी और मारने के लिए आगे बढ़े। पीड़ित महिला के अनुसार उन्होंने शोर मचाया तो आसपास रहने वाले लोग आ गए। उन लोगों के आने के बाद सर्वेश शुक्ला घर के बाहर निकल गए और बोले कि यहां रहना है, तो पैसा देना पड़ेगा। 

महिला का आरोप है, कि धमकी दी कि पैसा नहीं दिया तो तेरे परिवार को जिंदा खत्म कर दूंगा। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के अनुसार महिला की तहरीर के आधार पर घातक हथियार से हिंसा करने में, बिना अनुमति घर में घुसना, धमकाना, जानबूझकर अपमानित करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। मालूम हो कि सर्वेश शुक्ला इन मंत्री के भी काफी खास माने जाते हैं। वह बसपा से भी चुनाव लड़ चुके हैं। शहर भर के कई नेता थाने में पुलिस से पैरवी करते नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- कानपुर, कामपुर बने, महाकुंभ में बीजेपी वाले फंस गये, डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है...