पहाड़ियों पर दिए विवादित बयान, मंत्री प्रेमचंद का फूंका पुतला

पहाड़ियों पर दिए विवादित बयान, मंत्री प्रेमचंद का फूंका पुतला

अमृत विचार, हल्द्वानी। उत्तराखंड की जनता और राज्य निर्माण की भावना का अपमान करने वाले भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सदन में पहाड़ियों को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान की घोर निंदा करते हुए हल्द्वानी महानगर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया।

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को ऐसे अपमानजनक विचार रखने वाले मंत्री पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। प्रदर्शन में शामिल कांग्रेसजनों ने एक स्वर से मुख्यमंत्री धामी को चेताया कि अगर उक्त प्रकरण में सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो कांग्रेस प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगी।