मुंह खोली तो वीडियो वायरल कर दूंगा... धर्म छिपाकर नर्स को फंसाया, नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया रेप, गर्भपात कराने के लिए दिए रुपये

मुंह खोली तो वीडियो वायरल कर दूंगा... धर्म छिपाकर नर्स को फंसाया, नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया रेप, गर्भपात कराने के लिए दिए रुपये

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में रहने वाले युवक ने अपना धर्म छिपाकर निजी अस्पताल की नर्स से दोस्ती की। फिर नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म और कुकर्म किया। इस दौरान बेहोश पीड़िता का वीडियो भी बना लिया। विरोध पर आरोपी ने शादी का झांसा देने के साथ और वीडियो वायरल की धमकी देकर चुप करा दिया। 

गर्भवती होने पर आरोपी ने गर्भपात कराने का दबाव बनाया। यही नहीं आरोपी के परिजन ने मतांतरण और गर्भपात कराने के बाद शादी का आश्वासन दिया। डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर गुडंबा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

आदिलनगर निवासी 27 वर्षीय पीड़िता एक निजी अस्पताल में स्टॉफ नर्स है। पीड़िता ने बताया कि बीते वर्ष अप्रैल में गुडंबा के कुर्सी रोड स्थित ईडेन इंक्लेव निवासी मो. अरशद सिद्दीकी मेडिकल रिपोर्ट लेने आया। बातचीत में आरोपी ने अपना छद्म नाम बताते हुए कहा कि वह रॉयल चिन्मय रेस्टोरेंट में जॉब करता है। दोस्ती होने पर नंबर शेयर हुए। बातचीत के दौरान आरोपी ने कभी भी अपना धर्म नहीं बताया। प्रेम जाल में फंसाकर आरोपी उससे बात करता रहा।

पीड़िता ने बताया कि कुछ माह पहले अरशद उसके घर आया। नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर आरोपी ने दुष्कर्म और कुकर्म किया। हैवानियत के दौरान आरोपी ने उसका वीडियो और फोटो मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। होश में आने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो दिखाकर ने शादी का झांसा दिया।

गर्भवती होने की बात पीड़िता ने अरशद को बताई तो उसने गाली गलौज करते हुए धमकाया। साथ ही कुछ रुपये देकर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। खोजबीन करते हुए पीड़िता आरोपी के घर पहुंची। वहां उसकी मां मेहरुनिशा, पिता असगर अली और बहन मिली। दूसरे धर्म होने की बात सुनकर पीड़िता के होश उड़ गए। आपबीती बताने पर अरशद के घरवालों ने मारपीट कर भगा दिया।

आरोपियों ने कहा कि गर्भपात कराकर धर्म परिवर्तन करो, तब शादी कराएंगे। इनकार पर अरशद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। तीन माह की गर्भवती पीड़िता ने डीसीपी उत्तरी से मुलाकात कर शिकायत की। गुडंबा पुलिस ने आरोपी अरशद और उसके घरवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में इंसानियत शर्मसार: नवजात बच्ची को मां ने ठुकराया, पुलिस चौकी के निकट फेंका, पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती