बरेली में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौत

बरेली, अमृत विचार। थाना कैंट क्षेत्र में सड़क किनारे लघुशंका कर रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख कर वाहन की पहचान में जुटी है। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
गांव क्यारा के रहने वाले नेमपाल (35) रविवार शाम को अपनी भैंसों के लिए चारा लेने बाजार गए हुए थे। वह बुखारा-फरीदपुर रोड पर गुड्डू मार्केट के सामने अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका करने लगे। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें- Bareilly: सरकारी कर्मचारियों के भी कट गए चालान, बिना हेलमेट पहुंचे थे कार्यालय