JEE Main Exam: कल से शुरू होंगे जेईई मेन सेशन-2 के एग्जाम, जान लें जरूरी गाइडलाइन

JEE Main Exam: कल से शुरू होंगे जेईई मेन सेशन-2 के एग्जाम, जान लें जरूरी गाइडलाइन

JEE Main Exam: जेईई मेन सेशन-2 के एग्जाम्स कल से यानी 2 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। अगर आप भी एग्जाम दे रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन सेशन 2 की पेपर-1 परीक्षाएं (बीई/बीटेक) 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी। पेपर 2-ए (बी.आर्क) और 2-बी (बी प्लानिंग) की परीक्षा 9 अप्रैल को होंगी। आइए जानते हैं एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारियों के बारे में।

जरूरी गाइडलाइंस

पेपर 2 के ड्राइंग सेक्शन में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना खुद का सामान लाना होगा। जैसे की ज्योमेट्री बॉक्स सेट, पेंसिल, इरेजर और कलर पेंसिल या क्रेयॉन। ड्राइंग शीट पर वाटर कलर का इस्तेमाल नहीं करना है।

मधुमेह(Diabetic) के स्टूडेंट्स को शुगर टैबलेट्स, फल (जैसे- केले, सेब, संतरे) जैसे खाद्य पदार्थ रख सकते हैं और उन्हें ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ले जाने की अनुमति है। हालांकि, चॉकलेट, कैंडी और सैंडविच जैसे पैक किए गए खाद्य पदार्थ नहीं ले जा सकते हैं। 

उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा हॉल से बाहर निकलते वक्त जेईई मेन 2025 सेशन-2 के एडमिट कार्ड को बाहर लगे ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा। एनटीए ने कहा कि अगर कोई भी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड जमा करने में विफल रहे तो उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

ड्रेस कोड 

-उम्मीदवारों को अंगूठी, कंगन और झुमके जैसे धातु को पहनने से बचना चाहिए। 
-उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होने के दौरान सिंपल और आरामदायक कपड़े पहनें। 
-फैंसी या मोटे तलवों वाले जूते पहनने से बचें। 
-स्कार्फ साथ लेकर न आए। 

इन चीजों को परीक्षा हॉल में ले जाने से बचें?

अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में उपकरण, किसी भी प्रकार का कागज/स्टेशनरी/पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित सामग्री), हैंडबैग, पर्स, खाद्य पदार्थ (ढीले या पैक किए हुए), मोबाइल फोन/ईयरफोन/माइक्रोफोन/पेजर, कैलकुलेटर, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, डॉक्यूपेन, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, कैमरा, कोई भी धातु की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट/डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है।

ये ले जाएं साथ?

- NTA वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड। 
- एक साधारण ट्रांसपैरेंट बॉल प्वाइंट पेन। 
- एक्ट्रा फोटोग्राफ, जिसे उपस्थिति पत्रक पर चिपकाया जा सकें।  
- पारदर्शी पानी की बोतल और अगर उम्मीदवार मधुमेह रोगी है तो चीनी की गोलियां/फल (जैसे केला/सेब/संतरा) ले जा सकता है।

यह भी पढ़ेः गर्मियों में फ्री में इस्तेमाल करें बिजली, पीएम सूर्य घर योजना का जानें पूरा समीकरण

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा