पीएम आवास के पात्रों की घर-घर होगी 'तलाश'

पीएम आवास के पात्रों की घर-घर होगी 'तलाश'

भीमताल, अमृत विचार: ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2024-25 के लिए व्यापक सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें पक्के मकान उपलब्ध कराना है। जिससे देश के प्रत्येक गरीब परिवार को सम्मानजनक आवास सुविधा मिल सके।  
 जानकारी देते हुए अपर सहायक निदेशक चंद्रा फर्त्याल ने बताया कि नैनीताल जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना का 'आवास प्लस 2024 सर्वेक्षण प्रारंभ हो चुका है, जिसके तहत समस्त विकासखंडों में सर्वे किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक सर्वेयर नियुक्त किया गया है। जनपद में करीब 474 सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं। यह सर्वे 31 मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान सर्वेयर पात्र परिवारों की जानकारी एकत्र करेंगे और उनका सत्यापन करेंगे। इस सर्वे के आधार पर नए लाभार्थियों की स्थायी प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी और उनकी आवासीय जरूरतों के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  


 चंद्रा फर्त्याल ने बताया कि जिन परिवारों का कोई सदस्य 15 हजार रुपये प्रति माह से अधिक कमा रहा हो, या जिनके पास मोटर युक्त तिपहिया, चारपहिया वाहन, कृषि उपकरण, किसान क्रेडिट कार्ड (रुपये 50,000 तक लिमिट) हो, या जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, वे परिवार इस सर्वे के लिए पात्र नहीं होंगे। इसके अलावा जो परिवार 2.5 एकड़ (50 नाली) या उससे अधिक सिंचित भूमि या 5 एकड़ या उससे अधिक असिंचित भूमि के मालिक हों, वे भी इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखंड के खंड विकास अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।