संभल : प्रसव के दौरान दो जुड़वां बच्चों और प्रसूता की मौत, हंगामा

दफनाए गये जुड़वां बच्चों के शवों को बाहर निकाल कर पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संभल : प्रसव के दौरान दो जुड़वां बच्चों और प्रसूता की मौत, हंगामा

गुन्नौर, अमृत विचार। कस्बा गुन्नौर में एक अवैध निजी अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात जुड़वां शिशुओं और प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर एएसपी दक्षिणी भी पहुंचीं। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध अस्पताल को सील कर दिया।

कस्बा बबराला के लोहिया कॉलोनी निवासी पूरन सिंह की पत्नी पूजा (28 वर्ष) को गुरुवार को रात प्रसव पीड़ा हुई तो उसे गुन्नौर में नेहरू चौक के निकट स्थित राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को भोर में प्रसव होने पर पूजा ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। प्रसव के कुछ देर बाद दोनों बच्चों की मौत हो गई। पूरन सिंह का आरोप है कि गैर-प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा लापरवाही से प्रसव कराने से यह घटना हुई। अस्पताल स्टाफ ने मृत दोनों नवजात शिशुओं को दफन करा दिया। शुक्रवार को प्रसूता पूजा की हालत बिगड़ गई और दोपहर में उसकी भी मौत हो गई। पूरन सिंह का आरोप है कि पत्नी की मौत के बारे में अस्पताल प्रबंधन ने नहीं बताया और एंबुलेंस बुलाकर अलीगढ़ ले जाने को कहा। पूरन सिंह ने पत्नी को देखा तो वह मृत थी। इस पर उसने अपने परिजनों को सूचना देकर बुला लिया। जिसके बाद परिजन हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा भी पहुंच गईं। उन्होंने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दफनाए गये जुड़वां बच्चों के शवों को बाहर निकाला। प्रसूता और जुड़वां बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विरास यादव ने पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया। इससे पहले अस्पताल स्टाफ और प्रबंधन से जुड़े लोग भाग गए। कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार प्रधान ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - Sambhal : पुलिस महकमे में फेरबदल, गुन्नौर कोतवाल निलंबित होने के बाद अखिलेश कुमार को गन्नौर की कमान

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे