एक दर्जन निरीक्षकों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार, काम के दबाव के चलते बीमार होने की कर रहे शिकायत
1.png)
लखनऊ, अमृत विचार: कम वसूली करने वाले नगर निगम के एक दर्जन राजस्व निरीक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। उन्हें कम महत्व की जगह पर भेजा जा सकता है। दो राजस्व निरीक्षकों पर काम के दबाव का आरोप लगाकर ब्रेन हैमरेज की अफवाह फैलाने का आरोप है। ऐसे लगभग एक दर्जन राजस्व निरीक्षकों को चिन्हित किया गया है।
उप्र स्थानीय निकाय केन्द्रीयत राजस्व सेवा कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले 4 फरवरी को राजस्व निरीक्षकों ने महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को मांग पत्र दिया था। जिसमें अवकाश के दिन काम लेने, राजस्व वसूली के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगा काम के अत्यधिक दबाव में बीमार होने की जानकारी दी थी। मांगों का निस्तारण न होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। किंतु नगर निगम प्रशासन दबाव में नहीं आया। नगर आयुक्त ने बीमार राजस्व निरीक्षकों को छुट्टी ले लेने का सुझाव दिया है और अन्य को ऐसी जगह भेजने की चेतावनी दे दी है जहां काम न हो। अब राजस्व निरीक्षकों का कहना है कि उन्होंने शांतिपूर्वक अपनी समस्याएं रखी थीं। इसे गलत तरीके से पेश किया गया।
यह भी पढ़ेः अल्पसंख्यक अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश, बेसिक शिक्षा विभाग के 25 प्रकरण असंतोषजनक मिले, जिलाधिकारी नाराज