अनंत नगर योजना के तहत बुक करें अपना आशियाना, जानें कहां और कैसे करें बुकिंग
3.png)
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण की आवासीय अनंत नगर (मोहान रोड योजना) नवरात्र पर लांच हो गई। शुक्रवार को योजना का उद्घाटन सेक्टर-6, आदर्श खंड से किया गया। इस सेक्टर में नियोजित 334 भूखंडों की बुकिंग 3 मई तक लोग ऑनलाइन कर सकेंगे। भूखंड की दर 41,150 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है।
चंडीगढ़ और पंचकुला की तर्ज पर एलडीए 785 एकड़ में अनंत नगर आवासीय योजना विकसित कर रहा है। 6,500 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना में आठ सेक्टर में करीब चार हजार भूखंड नियोजित कर बेचे जाएंगे। योजना में रो-हाउस, अपार्टमेंट, फ्लैट, एजुकेशनल सिटी, पार्क आदि भी शामिल हैं। सबसे पहले सेक्टर 6 आदर्श खंड में ए,बी,सी,डी व ई श्रेणी के 334 भूखंड नियोजित किए गए हैं। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि इन भूखंडों की शुक्रवार से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। लोग 3 मई तक बुकिंग करा सकते हैं। सभी श्रेणी के भूखंडों की दर 41,150 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी है। बुकिंग के समय सामान्य वर्ग को भूखंड की कुल कीमत का 5 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग को 2.50 प्रतिशत धनराशि जमा करनी होगी। चयन लॉटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। इसी तरह अन्य सेक्टर विकसित करके भूखंडों की बिक्री करेंगे।
सेक्टर 6 में इन श्रेणी के इतने भूखंड
श्रेणी -- संख्या--- क्षेत्रफल (वर्गमीटर)
A --- 19 --- 450
B --- 105 --- 288
C --- 50 --- 200
D --- 39 --- 162
E --- 121 --- 112.5
इस लिंक पर करें बुकिंग
http://registration.ldalucknow.in/#/login
योजना में सेक्टरों के नाम
सेक्टर 1- आकाश खंड
सेक्टर 2- आलेख खंड
सेक्टर 3- आशीष खंड
सेक्टर 4- आभास खंड
सेक्टर 5- आलोक खंड
सेक्टर 6- आदर्श खंड
सेक्टर 8- आमोद खंड
ऑनलाइन पंजीकरण संपर्क : 1800 1800 5000
सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक
आगरा एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट से 10 मिनट की दूरी पर
मोहान रोड योजना सड़क, मेट्रो, रेल, एयरपोर्ट एक्सप्रेस-वे से सीधी कनेक्टिविटी से जुड़ी है। यहां से अमौसी एयरपोर्ट व मेट्रो स्टेशन 10 मिनट में पहुंचा जा सकता है। इसी तरह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, देवपुर पारा ग्रुप हाउसिंग 10 मिनट, शहीद पथ 15 मिनट व अमौसी रेलवे स्टेशन का रास्ता 5 मिनट का है। इसी तरह चिकित्सा विश्वविद्यालय 1 किमी, किसान पथ दो किमी व आलमबाग बस स्टैंड 12 किमी, चारबाग रेलवे स्टेशन 15 किमी पर स्थित है।
यह भी पढ़ेः वक्फ की अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार का एक्शन शुरू, बनाई गई लिस्ट