बरेली: बिना लाइसेंस चल रहा था हुक्का बार, परोसते थे शराब, अब तक 12 गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार: डीडीपुरम में कैफे की आड़ में हुक्का और शराब परोसने के मामले में पुलिस ने मां-बेटों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी निरीक्षक सुधांशु चौधरी ने 15 लोगों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छापे के दौरान चार कैफे से नौ हुक्का और 10 शराब की बोतलें मिली हैं। बिना लाइसेंस के चल रहे चारों कैफे सील कर दिए गए।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि एसएसपी अनुराग आर्य की गोपनीय हेल्पलाइन नंबर पर एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को सूचना दी थी कि डीडीपुरम में कैफे में नाबालिगों को भी अवैध रूप से हुक्का और शराब पिलाई जा रही है। उन्होंने पुलिस और आबकारी विभाग की टीम के साथ वीलव कैफे पर छापा मारा। यहां से दो हुक्का और दो शराब की बोतलें मिलीं।
वहीं डेडली कैफे से दो हुक्का और तीन शराब की बोतलें, कोजी कैफे से दो हुक्का और दो शराब की बोतलें, पार्थ कैफे से तीन हुक्का और तीन शराब की बोतलें बरामद हुईं । छापे की सूचना मिलने पर डॉउन टाउन, वॉस्फ कैफे और बूमरेंज कैफे के संचालक ताला बंद करके भाग गए। इस मामले में आबकारी निरीक्षक सुधांशु चौधरी की ओर से 12 नामजद समेत 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इनमें से पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं, एक युवती और नौ युवक हैं।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने वी लव कैफे से संचालक भूड़ निवासी मनी सक्सेना, पटेल विहार, सुभाषनगर के दानिश को, डेडली कैफे से वीर सावरकर नगर निवासी संचालिका आरती तिवारी और बेटे आदित्य शर्मा, अंश तिवारी को, मुंडका सी, प्रेमनगर निवासी अमरजीत और परतापुर चौधरी निवासी रूचि पासवान को, कॉजी कैफे से पीलीभीत के सुनगढ़ी की राजबाग कॉलोनी निवासी कामेश जायसवाल, संजयनगर निवासी अंकित को,
फूड पॉथ कैफे से शाहबाद निवासी पार्थ खन्ना, राजेंद्र नगर निवासी क्षितिज सक्सेना, कैंट के बुखारा निवासी विशाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एसपी सिटी मानुष पारीक के सामने, आरती, मनी और रूचि समेत अन्य सभी आरोपी गिड़गिड़ाते रहे और बोले अब कभी गलती नहीं होगी, लेकिन पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की।
बिना लाइसेंस के चल रहे थे कैफे, सील
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बिना लाइसेंस के चल रही सभी कैफे को तहसीलदार के सामने सील किया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से लिकर, तंबाकू आदि वस्तुएं प्राप्त हुईं हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। जो लोग कैफे बंद करके भाग गए, उनके नाम पता किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: सुपर स्पेशिलियटी अस्पताल के लिए 550 कर्मचारियों की दरकार, संसाधन की बनाई सूची