बाराबंकी में बनेगा AKTU का न्यू कैंपस, इन कैर्स का करेगा संचालन

बाराबंकी में बनेगा AKTU का न्यू कैंपस, इन कैर्स का करेगा संचालन

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय अपने प्रबंधन और फार्मा संकाय की स्थापना बाराबंकी में करेगा। यहां पर 38 एकड़ की जमीन पर नए परिसर में बीफार्मा सहित प्रबंधन की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। विश्वविद्यालय अपने दो छात्रावासों का भी निर्माण कर रहा है। जबकि छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा लखनऊ कैंपस में रहेगी। विश्वविद्यालय के पास बाराबंकी में 38 एकड़ भूखंड है जहां पर कक्षाओं के संचालन, छात्रावास के साथ ही पुस्तकालय और आधुनिक प्रयोगशालाओं का निर्माण भी किया जाएगा।

हालांकि नए परिसर में छात्रावासों में महिला छात्रावास का निर्माण नहीं किया जा रहा है। छात्राएु लखनऊ स्थित परिसर में रहेंगी और कक्षाओं के लिए नियमित आवागमन करेंगी। वर्ष 2022-23 में बैचलर इन फॉर्मेसी (बीफॉर्मा) कोर्स की शुरुआत विश्वविद्यालय ने किया था। जबकि प्रबंधन की पढ़ाई की शुरूआत 2022-23 में ही किया गया था। जिसकी पढ़ाई विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में कराया जाता है।

एकेटीयू के नये परीक्षा नियंत्रक ने संभाला कार्यभार

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के नये परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। इसके पहले विश्वविद्यालय में अपर परीक्षा नियंत्रक पद पर वह रह चुके हैं। प्रो. नगरिया बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, झांसी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। प्रो. नागरिया ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं समय से कराने और नई तकनीकी का प्रयोग कर मूल्यांकन कार्य में तेजी लाकर परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करना उनकी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ेः रोहित शर्मा और जहीर खान की चैट हुई लीक, LSG vs MI मैच से पहले हुआ बवाल