मुरादाबाद: प्रेमी युगल ने जीती प्यार की जंग, प्रेमी के साथ कोतवाली पहुंची प्रेमिका

मुरादाबाद: प्रेमी युगल ने जीती प्यार की जंग, प्रेमी के साथ कोतवाली पहुंची प्रेमिका

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। प्रेमी के प्यार में पागल प्रेमिका निकाह को लेकर कोतवाली पहुंच गई। जहां पुलिस ने प्रेमी युगल के परिजनों को बुलाया और आपसी सहमति पर प्रेमी युगल को निकाह के लिए राजी हो गए। पुलिस ने प्रेमी युगल की सहमति के बाद दोनों को परिजनों के साथ भेज दिया है।
 
नगर के  मोहल्ला निवासी युवती का काफी समय से उत्तराखंड महुआखेड़ा गंज क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने का मन बना लिया और शादी करने को लेकर कोतवाली पहुंच गई। जहां युवती अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने युवती और युवक के परिजनों को कोतवाली बुलाया। जहां पर दोनों के परिजन निकाह के लिए राजी हो गये। पुलिस ने प्रेमी युगल के बयान दर्ज कर दोनों को परिजनों के साथ भेज दिया।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : युवाओं ने रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुतला भी फूंका

ताजा समाचार