महाकुम्भ भगदड़ : STF ने पुलिसकर्मियों का दर्ज किया बयान, सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण शुरू

महाकुम्भ भगदड़ : STF ने पुलिसकर्मियों का दर्ज किया बयान, सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण शुरू

लखनऊ, अमृत विचार। स्पेशल टास्क फोर्स ने महाकुम्भ में तैनात उन पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किये,जिनकी ड्यूटी घटना स्थल पर लगी थी। वहीं दूसरी तरफ घटना की जांच कर रही एटीएस भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

सूत्रों के अनुसार एसटीएफ की टीमें बुधवार तक दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मियों का दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर उसका परीक्षण करना शुरु कर दिया है। गत मौनी अमावस्या की भोर में महाकुम्भ प्रयागराज में हुई भगदड़ से 30 लोगों की मौत हो गयी थी,जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गये थे। मृतकों में अभी तक 25 लोगों की पहचान हो चुकी है।

उक्त हादसे की जांच के लिए गठित एसटीएफ की टीमें अभी तक अपनी जांच में कोई खास वजह नहीं ढूढ पाई है। हालाकि टीमें मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों और कुछ दुकानदारों का बयान लेने तक ही सीमित रही है। बताया जाता है कि बुधवार एसटीएफ की टीम ने दर्जनभर संदिग्ध युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की,मगर वह भगदड़ के कारणों का पता लगाने में नाकाम रही है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : टाइगर जिंदा है...17वां शिकार करने के बाद भूखा घूम रहा बाघ

ताजा समाचार