लखीमपुर खीरी: जटपुरवा गोशाला के पास दिखा बाघ, ग्रामीणों के उड़े होश

धौरहरा, अमृत विचार: वन रेंज धौरहरा के जटपुरवा गोशाला तक बाघ सोमवार देर शाम फिर पहुंच गया। बाघ को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ गन्ने के खेत में चला गया। लगातार बाघ की चहलकदमी के कारण किसानों और मजदूरों ने खेतों में जाना पूरी तरह से बंद कर दिया है।
धौरहरा वन रेंज के जटपुरवा गांव में बनी गोशाला से बाघ अब तक पांच गोवंशीय पशुओं का शिकार कर चुका है। सोमवार को फिर वह गोशाला के पास देखा गया। बाघ को देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों के होश उड़ गए। उन्होंने आग जलाई, टार्च आदि की रोशनी की और शोरशराबा किया। इस पर बाघ बाघ गन्ने के खेत में छिप गया।
बता दे शनिवार को वन रेंज लुधौरी के लौखनियां साइफन के किनारे बाघ ने करन (21) और महावीर पुरवा गांव में घर के अंदर खाना खा रहे सात वर्षीय अशोक पर हमला कर घायल कर दिया था। वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए लौखनियां नहर के पश्चिमी पटरी पर पिंजड़ा लगाया था। क्षेत्रीय वनाधिकारी लुधौरी गजेन्द्र सिंह ने बताया वन टीम निगरानी कर रही है। अभी इस क्षेत्र में लोकेशन नहीं मिली है। धौरहरा वन रेंज की गोशाला के पास बाघ देखे जाने की बात ग्रामीण बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : बालूडीह गांव में दिनदहाड़े चोरी, 1.40 लाख रुपये लेकर फरार हुआ उचक्का