शहर से हटेगा तारों का मकड़जाल, हैरिटेज जोन से की जाएगी शुरुआत

शहर से हटेगा तारों का मकड़जाल, हैरिटेज जोन से की जाएगी शुरुआत

लखनऊ, अमृत विचार: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए खंभों से तारों के मकड़जाल हटाए जाएंगे। शनिवार से इसकी शुरुआत हैरिटेज जोन से की जाएगी। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने इस संबंध में सभी जोन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, जगह-जगह पोल पर लटकते तारों के गुच्छों से शहर गंदा दिखता है। पहले हजरतगंज से चौक में बड़ा इमामबाड़ा के पास हैरिटेज जोन तक मुख्य मार्ग पर खंभों पर लगे तारों के गुच्छे हटाए जाएंगे। इसके बाद सभी मुख्य मार्गों पर अभियान चलाया जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि सभी कंपनियां सिंगल तार ही मुख्य मार्ग पर ले जा सकती हैं। केबल का तार पोल पर लगाने के लिए नगर निगम की अनुमति लेनी आवश्यक है।

कैसरबाग चौराहे के पास टेलीकॉम कंपनी का काटा तार

मंडलायुक्त के निर्देश के बाद नगर निगम के आरआर विभाग ने गुरुवार को कैसरबाग चौराहे के पास टेलीकॉम कंपनी का पोल पर लटकता तार काट दिया। इससे परेशान कंपनी के प्रतिनिधि नगर आयुक्त से मिलने लालबाग स्थित कार्यालय पहुंचे। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि सम्बंधित विभाग से अनुमति लेकर ली है और 1 लाख रुपये शुल्क जमा किया है। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि पोल पर तार लगाने के लिए नगर निगम से अनुमति लेनी होगी।

यह भी पढ़ेः School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...

ताजा समाचार

Election Commission: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव से पहले निर्वाचन अधिकारियों से कहा- सतर्क रहें...
पीलीभीत: चिन्हित दस अवैध कालोनियों में दो पर चला बुलडोजर...अभी और बढ़ सकती है संख्या
BCCI Awards: सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बुमराह-अश्विन को भी किया गया सम्मानित
बदायूं : पिकअप की टक्कर से ईको कार चालक जिंदा जला, दारोगा और सिपाही झुलसे
लखनऊ: सरकारी राइफल का टशन, बाघ की तलाश में जुटे वन दरोगा की Reel वायरल, जानें पूरा मामला
फर्रुखाबाद में सराफा व्यापारी के मुनीम को गोली मारकर नकदी सहित जेवरात छीने: पीड़ित बोला- बाइक में गोली मारने के बाद पैर में मारी...बैग लेकर हो गए फरार