Kanpur में बाइक सवारों ने बीटेक छात्रा को बनाया निशाना, मोबाइल लूटकर हुए फरार, परीक्षा देकर घर लौट रही थी पीड़िता

Kanpur में बाइक सवारों ने बीटेक छात्रा को बनाया निशाना, मोबाइल लूटकर हुए फरार, परीक्षा देकर घर लौट रही थी पीड़िता

कानपुर, अमृत विचार। मंगला विहार द्वितीय में बाइक सवार लुटेरों ने परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा से मोबाइल लूटा। पीड़िता ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। 
मंगला विहार द्वितीय निवासी स्मिता बीटेक की छात्रा हैं। उनके अनुसार बीती दस जनवरी की शाम को वह रूमा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से परीक्षा देकर वापस घर लौट रही थीं। 

तभी तिरंगा चौराहे पर पीछे से आये बाइक सवार लुटेरे उनका मोबाइल लूटकर भाग निकले। जिसके बाद पीड़िता ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि लूट की शिकायत दर्ज कर ली गई आरोपी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: महिला ने संदिग्ध हालत में लगाई फांसी, पिता बोले- इस वजह से ससुरालीजनों ने मार डाला...