उत्तराखंड की फुटबॉल टीम नहीं कर पाई एक भी गोल, आसाम से 1-0 से हारी

उत्तराखंड की फुटबॉल टीम नहीं कर पाई एक भी गोल, आसाम से 1-0 से हारी

अमृत विचार, हल्द्वानी। उत्तराखंड का दूसरा पुरुष फुटबॉल मुकाबला आज आसाम के साथ ही हुआ।  उत्तराखंड यह मैच हार गई जिससे गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दशकों में मायूसी छाई रही। आपको बता दें कि पहला मुकाबला उत्तराखंड और मिजोरम के बीच हुआ था  जिसमें  मैच ड्रॉ हो गया था। और दर्शकों को आज का मैच का इंतजार था कि आज उत्तराखंड की टीम जीते। लेकिन उत्तराखंड को आज आसाम ने 1-0 से हरा दिया।

पहले हाफ में आसान ने किया गोल 
आसाम ने पहले ही हाफ में एक गोल कर दिया था, वही उत्तराखंड की टीम न ही पहले हाफ में कोई भी गोल कर पाई और न ही दूसरे हाफ में। आसाम की टीम ने उत्तराखंड को एक भी गोल नहीं करने दिया और यह मुकाबला 1-0 से अपने नाम कर लिया।