फर्रुखाबाद में सराफा व्यापारी के मुनीम को गोली मारकर नकदी सहित जेवरात छीने: पीड़ित बोला- बाइक में गोली मारने के बाद पैर में मारी...बैग लेकर हो गए फरार

फर्रुखाबाद में सराफा व्यापारी के मुनीम को गोली मारकर नकदी सहित जेवरात छीने: पीड़ित बोला- बाइक में गोली मारने के बाद पैर में मारी...बैग लेकर हो गए फरार

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। सराफा व्यापारी के पुत्र के साथ बाइक से दुकान बंद करके जा रहे मुनीम को कार सवारों ने पैर में गोली मार कर हाथ से नकदी और जेवरात का बैग लूट लिया और फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुनीम को राजेपुर सीएससी भेजा।

थाना क्षेत्र के ग्राम कुतलू कुबेरपुर निवासी इकबाल खान की तिवारी मार्केट में सर्राफे की दुकान है जिस पर ग्राम करनपुर दत्त निवासी रामौतार उर्फ कल्लू पुत्र राम दयाल मुनीम का कार्य करता है। 

शनिवार शाम को व्यापारी का पुत्र निक्की दुकान बंद कर बाइक से मुनीम कल्लू के साथ घर जा रहा था। रास्ते में कार सवारों ने गोली मारकर मुनीम को घायल कर दिया और उसके हाथ से 170000 का बैग छीन कर भाग गए। मुनीम को सीएचसी में भर्ती कराया। 

कल्लू ने बताया कि नाशे पुल के निकट कार पर चार बदमाश सवार थे और तीन के हाथ में तमंचे थे। उन्होंने बाइक की डिक्की में गोली मारी जिससे बाइक सहित निक्की अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। हमारे पैर में गोली मार दी और बैग लेकर भाग गए।

बैग में 170000 रुपये नकदी और जेवराज थे। सूचना मिलने पर एसपी मौके पर आए और सीओ रविंद्र नाथ राय प्रभारी योगेंद्र सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसपी ने घायल मुनीम से सीएससी पहुंच कर पूछताछ की। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है । देर रात पुलिस अधीक्षक एवं उपमहानिरीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने राजेपुर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल व्यापारी से घटना के संबंध में पूछताछ की l