बदायूं : पिकअप की टक्कर से ईको कार चालक जिंदा जला, दारोगा और सिपाही झुलसे
शनिवार शाम लगभग सवा सात बजे कादरचौक-उझानी क्षेत्र में हुआ हादसा

बदायूं, अमृत विचार। थाना कादरचौक क्षेत्र में उझानी मार्ग पर पिकअप और ईको कार की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ईको कार में आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। दारोगा और सिपाही ने कार सवारों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान कार में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिससे दारोगा और सिपाही झुलस गए। कार में फंसने की वजह से कार चालक की मौके पर मौत हो गई। बाकी कार सवार बच गए। कार पूरी तरह से जल गई।
हादसा थाना कादरचौक क्षेत्र में उझानी मार्ग पर तकरीबन दो किलोमीटर दूर हुआ। जहां कादरचौक की ओर से सवारियों को लेकर जा रही ईको कार की उझानी की ओर से तेज रफ्तार से आई पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप खंती में जा गिरी, चालक भाग गया और ईको कार में अचानक आग लग गई। मौके पर खीच पुकार मच गई। राहगीर कार की ओर दौड़कर पहुंचे। कार सवारों को बाहर निकाला गया लेकिन चालक स्टेयरिंग में फंसा रह गया। लोगों की सूचना पर कादरचौक के उपनिरीक्षक अवधेश और सिपाही सहदेव मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार चालक को बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान कार में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिससे कार के चीथड़े उड़ गए। दारोगा और सिपाही दूर जा गिरे और गंभीर रूप से झुलस गए। स्टेयरिंग में फंसने की वजह से कार चालक को नहीं बचाया जा सका वह जिंदा जल गया। सूचना पर थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह मौके पर पहुंचे। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। कार चालक को बाहर निकलवाया। चालक, दारोगा और सिपाही को कादरचौक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने चालक की मौत की पुष्टि कर दी। चालक की शिनाख्त थाना उसावां क्षेत्र के गांव गौतरा पट्टी निवासी ओमेंद्र उर्फ नन्हें पुत्र रामपाल के रूप में हुई है। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार में चार अन्य लोग सवार थे जो हादसे और आग लगने के बाद मौके से चले गए। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि हादसे में दारोगा और सिपाही ने कार चालक को बचाने का प्रयास किया था लेकिन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते दारोगा और सिपाही गंभीर रूप से झुलस गए। चालक की मौत हो गई है। हादसे के बाद पिकअप खंती में घुसी थी। उसका चालक भाग गया। पिकअप के बारे में जानकारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : न्यायाधीश का सीएमएस समेत अन्य पर रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना का आदेश