Election Commission: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव से पहले निर्वाचन अधिकारियों से कहा- सतर्क रहें...

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले यहां अपने चुनावी तंत्र को राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने का शनिवार को निर्देश दिया। आयोग ने कहा है कि मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने से पहले के 72 घंटे महत्वपूर्ण हैं इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए ये बैठकें की जाएं।
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए गए निर्देशों में कहा कि सभी प्रवर्तन एजेंसियों को धन-बल के दुरुपयोग और मतदाताओं को प्रलोभन देने के सभी प्रयासों पर कड़ी नजर रखनी होगी। आयोग ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया और शराब जैसे प्रलोभनों की आपूर्ति के बीच संबंध स्थापित करने के लिए उचित जांच आवश्यक है।
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि उड़न दस्ते के अधिकारियों को रिश्वत लेने या देने वाले व्यक्तियों तथा ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ तुरंत शिकायत या प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए, जिसके पास से ऐसी वस्तुएं जब्त की गई हों। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।
ये भी पढ़ें- खिलाड़ी का किसी भी कारण से डेविस कप में खेलने से इनकार करना हास्यास्पद : आनंद अमृतराज