Kanpur में एक क्विंटल चांदी से बनेगा इस मंदिर का गर्भगृह द्वार...महापौर, विधायक व एमएलसी ने किया शिलान्यास

Kanpur में एक क्विंटल चांदी से बनेगा इस मंदिर का गर्भगृह द्वार...महापौर, विधायक व एमएलसी ने किया शिलान्यास

कानपुर, अमृत विचार। जागेश्वर महादेव मंदिर में एक क्विंटल चांदी से गर्भगृह द्वार व चौखट लगेगी। बुधवार को महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक नीलिमा कटियार व एमएलसी अरुण पाठक ने विधि विधान पूजन कराकर इसका शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के पश्चिम द्वार में माता पार्वती रसोई की नींव रखी गई। 101 वेदपाठी ब्राह्मणों को सम्मानित किया गया। 

मैनावती मार्ग स्थित जागेश्वर मंदिर में जागेश्वर महादेव प्रबंधक सभा की ओर से आचार्य उमेश दत्त शुक्ला, प्रमोद तिवारी, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने विधि विधान से शिलान्यास पूजन कराया। महापौर ने कहा कि जागेश्वर मंदिर ऊंचाई पर होने के कारण बुजुर्गों को दिक्कत होती है। 

नगर निगम से 2 करोड़ रुपये लिफ्ट के लिए दिए गए थे, लेकिन किसी कारण नहीं बन पाई तो पैसा हैलट को दे दिया गया। विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि विधायक निधि से एक स्वागत द्वार व नगर निगम से स्वीकृति मिलने पर चिड़ियाघर चौराहा से मंदिर जाने वाले रोड पर भी द्वार बनवाया जाएगा। 

शिक्षक एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि प्रबंधक समिति अच्छा काम कर रही है। इस मौके पर मंदिर के पूर्व पुजारी आचार्य गोपाल को श्रद्धांजलि दी गई व खिचड़ी भोज कराया गया। व्यवस्थापक राजा बाबू, जीएस मिश्र, गया प्रसाद पांडेय, प्राण श्रीवास्तव, शिवम पांडेय, जितेंद्र पांडेय, भारत भटनागर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अमृत स्नान कर स्पेशल ट्रेनों से लौटे श्रद्धालु, प्लेटफार्मों पर मुस्तैद रही क्यूआरटी, 8 मेमू का रूटों पर हुआ विस्तार