मुरादाबाद : 22 को महाकालेश्वर धाम मंदिर में होगी प्रभु श्रीराम व मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

आयोजन में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और जगतगुरु राज राजेश्वराश्रम होंगे, आज से निकाली जाएंगी शोभा यात्राएं

मुरादाबाद : 22 को महाकालेश्वर धाम मंदिर में होगी प्रभु श्रीराम व मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

मुरादाबाद, अमृत विचार। नया मुरादाबाद स्थित महाकालेश्वर धाम मंदिर में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम और जगत जननी मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए गुरुवार से महानगर में शोभायात्राएं निकाली जाएंगी।

आयोजन को लेकर बुधवार को प्रभात मार्केट में महेश चंद्र अग्रवाल के निवास पर आयोजन से जुड़े लोगों ने पत्रकारों से बात की। महेश चंद अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल बताया कि आयोजन के क्रम में 16 जनवरी को कटघर मंडल में, 17 जनवरी को रामगंगा विहार मंडल में, 18 जनवरी को बुद्धि विहार मंडल में और 19 जनवरी को लाइनपार मंडल में शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। 20, 21 और 22 जनवरी को सुबह 10:00 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा।

 22 जनवरी को 11:00 बजे मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और जगतगुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम का आगमन होगा। उनकी उपस्थिति में प्रभु श्रीराम का गुणगान कर मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से पूजा अर्चना कराकर की जाएगी। कार्यक्रम का समापन 2:00 होगा। इसके बाद प्रसाद वितरण और भंडारा कराया जाएगा। इस दौरान गणेशानंद महाराज, रामजी राम, राजेश त्रिपाठी, विनीत गुप्ता, राजेश, सत्यवीर सिंह, मुकुल माथुर, पूजा गुप्ता आदि की मौजूदगी रही।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गौरीशंकर मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य को और किया जाएगा तेज, बसंत पंचमी तक विधिवत पूजा-अर्चना शुरू होने की उम्मीद