Kanpur में करोड़ों की ठगी: कई लोगों को बनाया शिकार, दहेज में प्लॉट देने का झांसा देते थे, यहां मिली आरोपियों की लोकेशन...

Kanpur में करोड़ों की ठगी: कई लोगों को बनाया शिकार, दहेज में प्लॉट देने का झांसा देते थे, यहां मिली आरोपियों की लोकेशन...

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में दहेज में गृहस्थी का सामान और 50 गज का प्लॉट दिलाने का नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले फरार आरोपी धर्मेंद्र और सुमन लोकेशन पुलिस को मिल गई है। इनमें से एक ने नोएडा और दूसरे ने भोपाल में शरण ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना हो गई है। 

गोविंद नगर में सर्व समाज संस्था की आड़ में शादी के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी की गई। संस्था की अध्यक्ष सुमन और गुजैनी जे ब्लॉक निवासी धर्मेंद्र और उसका बेटा अमन इस काम में शामिल रहे। ठगों की घटना का खुलासा होने के बाद फरार होने पर पहली बार आरोपियों की लोकेशन मिली। 

गोविंदनगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार धर्मेंद्र की लोकेशन नोएडा के एक सेक्टर में मिली है। जबकि सुमन भोपाल में है। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगीं हैं। इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र के बेटे अमन को गोविंदनगर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 

आरोपियों ने 26 दिसंबर को मोतीझील में सामूहिक सगाई व गोदभराई और 5 जनवरी को सामूहिक विवाह के आयोजन की बात कही थी। शादी कराने के लिए पांच से लेकर 50 हजार तक की रसीदें कटवाईं गईं थीं। इन रसीदों के नाम पर जुटाए गए रुपये लेकर आरोपी चंपत हो गए थे। घटना में 50 से ज्यादा पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में 28 लाख रुपये का सोना लेकर भागे मामा और भांजे, अब इस जगह मिली आरोपियों की लोकेशन

 

ताजा समाचार

IND-W vs IRE-W : आयरलैंड को डबल झटका, वनडे में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का लगा 10 प्रतिशत जुर्माना
यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जेलेंस्की के साथ '100-साल की साझेदारी' संधि पर करेंगे हस्ताक्षर 
लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी
बरेली: नगर निगम में पकड़ा गया बड़ा खेल...आठ करोड़ के काम चहेते ठेकेदारों को दिए